बड़ी खबर : समस्तीपुर में दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया से 16 लाख लूटे, बदमाश फरार,पुलिस छानबीन में जुटी
SAMASTIPUR : मुसरीघरारी थाना के हरपुर एलौथ स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा से सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े 16 लाख 76 हजार रुपये लूट लिए। घटना शनिवार की 12 बजे उस समय घटी जब सभी कर्मचारी अपना काम कर रहे थे। बैंक में कुछ ग्राहक भी थे। इस बीच ग्राहक की शक्ल में अंदर घुसे अपराधियों ने बारी-बारी से सभी कर्मियों को पिस्तौल की नोंक पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया। ग्राहकों को भुगतान के लिए रखी गई 16 लाख 76 हजार रुपये लूट लिए।
काफी देर बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार और पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढ़िल्लो भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंघालने में लग गई है। बता दें कि इसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक पूर्व मुखिया शशिनाथ झा को गोलियों से भून डाला गया था। अभी उस घटना की जांच पूरी भी नहीं हो पायी थी कि शनिवार को इस घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं