-->

Breaking News

क्रिकेट खिलाड़ी की मौत:रणजी ट्रॉफी के लिए चयनित खिलाड़ी की करंट लगने से मौत, दिल्ली के अकादेमी से खेलता था क्रिकेट

DESK : सीवान जिले के जी बी नगर तरवारा थाना इलाके के कर्णपूरा गांव के रहने वाले एक युवक की बीती रात करंट लगने से मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक के संबंध में बताया जा रहा है कि उसका चयन हाल ही में रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ था।

करंट लगने से हुई मौत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान जिले के जी बी नगर तरवारा थाना इलाके के कर्णपूरा गांव के रहने वाले भगवानलाल शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र दीपू शर्मा मंगलवार की शाम देर रात बिजली इनवर्टर के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ था चयन

दीपू शर्मा दिल्ली में रहकर किसी अकेडमी से क्रिकेट खेलता था। जिसका हाल ही में रणजी ट्रॉफी के लिए चयन हुआ था, वहीं कुछ दिन पहले घर लौटे दीपू मंगलवार की शाम इनवर्टर बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रतिभावान था दीपू,इलाके में शोक की लहर

मृतक खिलाड़ी दीपू के संबंध में लोगों ने बताया कि वह काफी प्रतिभावान था उसकी प्रतिभा प्रथम पड़ाव में देखी जाने लगी थी। खेलों में रुचि देखते हुए उसके परिवार के लोगों ने दिल्ली के एक क्रिकेट एकेडमी में भर्ती कराया, जहां से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के लिए चयन हुआ था। इधर सिवान के लाल और रणजी ट्रॉफी के लिए चयनित खिलाड़ी दीपू शर्मा की मौत की खबर सुनते ही खेल जगत सहित पूरे जिले में मायूसी छा गई है।

कोई टिप्पणी नहीं