-->

Breaking News

समस्तीपुर में नगर पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर की गई शशिनाथ झा की हत्या

SAMASTIPUR : समस्तीपुर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग गांव में 6 अगस्त को हुई पूर्व मुखिया शशिनाथ झा के हत्या मामले में गठित एसआइटी ने वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक लाइनर समेत तीन शातिर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल व दो बाइक भी बरामद की गई है। गिरफ्तार की पहचान बखरी बुजुर्ग गांव के ही रामबली राय के पुत्र संजय कुमार राय, अशोक राय के पुत्र सुनील कुमार और ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर निवासी दिनेश राय के पुत्र बाबी के रुप में हुई है।

 गुरुवार को सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि आगामी नगर पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर अपराधियों के द्वारा बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया शशिनाथ झा की हत्या की गई। घटना का प्राथमिक अभियुक्त गन्नू राय उर्फ बड़का बौआ नगर पंचायत चुनाव में वार्ड की उम्मीदवारी चाहता था। उसी के इशारे पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपित संजय राय ने गांव में ही एक किराना की दुकान खोल रखी है। 

जहां पूरी घटना की साजिश रची गई थी। सदर डीएसपी ने बताया कि घटना में कुल पांच अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई। वारदात के वक्त सुनील और बॉबी घटनास्थल पर उपस्थित था। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बताया कि इनके साथ हिमांशु्, राजेश पाल व एक अन्य अपराधी भी वहां मौजूद था। जो घटना के बाद से फरार है। गिरफ्तार संजय कुमार राय की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल बरामद किया है। 

वहीं, अन्य आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाल और उजले रंग की दो बाइक बरामद की गई है। इनलोगों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद एसआइटी के द्वारा लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। इस दौरान तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से आरोपितों का सुराग मिला। बताया कि घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआइटी को मिली सफलता

पूर्व मुखिया हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह के द्वारा सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसमें सदर अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य, मुफस्सिल अंचल के पुनि देवेन्द्र प्रसाद यादव, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार, सरायरंजन थानाध्यक्ष राजा, डीआइयू प्रभारी अनिल कुमार, मुसरीघरारी थाना के पुअनि मुकेश कुमार, सअनि राकेश दुबे और डीआइयू शाखा की पुलिस टीम को शामिल किया गया था।

 एसआइटी के द्वारा लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर तीन शातिर को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित घटना की लाइनिग करने व अपराधियों को हथियार उपलब्ध कराने में संलिप्त थे। वारदात के वक्त घटनास्थल पर भी मौजूद थे।

पंचायत में विवाद सुलझाने के दौरान की गई थी हत्या
बखरी बुजुर्ग गांव में बीते 7 अगस्त को सशस्त्र अपराधियों ने पूर्व मुखिया 58 वर्षीय शशिनाथ झा को सरेआम गोलियों से भून डाला गया था। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त शशिनाथ वार्ड 11 में पंचायत कर एक विवाद को सुलझा रहे थे। वहां एक ग्रामीण के बुलाने पर गए थे। पंचायत समाप्त होने के बाद चार पहिया वाहन पर सवार हुए। इसी बीच पूर्व से घात लगाए दो बाइक पर सवार आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिग कर गोलियों से छलनी कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं