-->

Breaking News

SAHARSA : एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

SAHARSA :  सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा, बायपास रोड में शुक्रवार को हुए वाहन जांच के दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। जिनकी तलाशी लिए जाने पर उनसे एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सदर ,वथानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि वाहन जांच के दौरान स्थानीय बेंगहा बायपास रोड में ट्रिपल लोड बाईक सवार को रोका गया। जिनकी तलाशी लिए जाने पर एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। 

धराये तीनों 5444की पहचान नया बाजार निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र गुलशन कुमार, नया बाजार के ही विश्वेश्वर साह के पुत्र राजा कुमार एवं नरियार, राय टोला निवासी स्व० मदन भगत का पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई। पुलिस द्वारा उनकी बाइक को भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बाइक भी चोरी प्रतीत हो रहा है, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। इधर तीनों गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्ट - रितेश हन्नी @ सहरसा

कोई टिप्पणी नहीं