SAHARSA : 15 अगस्त के मद्देनजर सहरसा जंक्शन पर बढ़ी चौकसी, सुरक्षा व्यवस्था को ले डाॅग स्क्वायड टीम तैनात
SAHARSA : आगामी 15 अगस्त के मद्देनजर सहरसा, समस्तीपुर, सुपौल, दरभंगा सहित डिवीजन के कई स्टेशनों सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आरपीएफ द्वारा गठित स्पेशल टीम और डॉग स्क्वायड ट्रेन के चप्पे-चप्पे को छान रही है। रेल अधिकारियों के मुताबिक सहरसा जंक्शन सहित डिवीजन के चार रेलवे स्टेशन सॉफ्ट टारगेट पर है। ऐसे में शुक्रवार को समस्तीपुर डिवीजन से डॉग स्क्वायड टीम सहरसा भेजा गया है।
डॉग स्क्वायड टीम ने जानकी एक्सप्रेस, हाटे बाजार एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का चप्पा चप्पा तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद आरपीएफ पोस्ट कमांडर पंकज कुमार प्रसाद के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड और स्पेशल टीम सर्कुलेटिंग एरिया पार्सल घर डाक विभाग रेलवे का कोना कोना खंगाला जा रहा है।
ज्ञात हो कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद 15 अगस्त को लेकर डिवीजन के कई स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 17 जून को दरभंगा की घटना के बाद रेल मंडल ने वैशाली क्लोन हमसफर राज्यरानी सहित अधिकांश ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी है। ट्रेनों और स्टेशन पर जांच के लिए विशेष सूत्र के अलावा विशेष टीम भी गठित की गई है। वही आरपीएफ की स्पेशल टीम भी तैयार की गई है।
वैशाली सुपरफास्ट क्लोन हमसफर जानकी एक्सप्रेस राज्यरानी हाटे बाजार सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनों में आरपीएफ के अलावा स्पेशल फोर्स तैनात किए गए हैं। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में सघन चेकिंग जांच अभियान चलाया जा रहा है। खासकर आने जाने वाले हर पार्सल को खोलकर जांच भी की जा रही है।
रिपोर्ट - रितेश हन्नी @ सहरसा
कोई टिप्पणी नहीं