SAHARSA : 16 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी मौके से फरार
SAHARSA : सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल चौक पर शुक्रवार को हुए वाहन जांच के दौरान बैजनाथपुर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाने का प्रयास किया। उनपर शक होते ही पुलिस द्वारा उसे घेरने का प्रयास किया गया। ऐसे में बाइक सवार लोगों ने बाइक पर लदे दो बोरे को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।
बोरे की तलाशी लिए जाने पर उन्हें अंग्रेजी शराब बरामद किए गए है। सदर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस गश्ती को देख एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति प्लास्टिक के बोरे को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। बोरे की तलाशी लिए जाने पर 16.875 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किए गए हैं। फरार कारोबारी को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं