SAMASTIPUR : मोहिउद्दीननगर थाना के कुरसाहा पंचायत के हसनपुर में शुक्रवार को निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में घुटकर गृहस्वामी सहित तीन लोग की मौत हो गई । जबकि चौथा बेहोश हो गया । जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा किसी प्रकार रस्सी से बाहर निकाला गया ।
मृतक में विद्यापतिनगर के सुहानीपुर का जलेश राय 40, हसनपुर रजैसी का ग्रामीण सोनु कुमार एवं मजदूर कुरसाहा धर्मपुर का सुबोध पासवान है । मृतक जयलेश राय अपने ससुराल हसनपुर में ही रहता था । जहां वह अपने रहने के लिए मकान का निर्माण करा रहा था । जानकारी के अनुसार षुक्रवार को गृहस्वामी जयलेश राय ने घर के अंदर लगभग पंद्रह दिन पूर्व षौचालय का टंकी का निर्माण कराया गया था। जो चहुंओर बंद था व लगभग बीस फीट गहरा था ।
टंकी के ढक्कन को पुरे तौर पर पैक कर मात्र लगभग दो फीट एक बोरवेल छोड़ा गया था । इसी बोरवेल के माध्यम से आज सुबह धर्मपुर का सुबोध पासवान सेंटिग खोलने के लिए अंदर प्रवेश किया था । जो कुछ समय तक बाहर नहीं आया तो उसी वोरवेल के माध्यम से बगल के ग्रामीण युवक सोनु कुमार भी अंदर मे गया। वह भी नहीं निकला। फिर दोनो को बचाने के लिए गृहस्वामी अंदर गया। वारी वारी से शौचालय की टंकी के अंदर तीनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस घटना को देख जब निर्माण कार्य करा रहे ठीकेदार का भी अंदर प्रवेश किया किंतु वह अंदर जाते ही बेहोश होने लगा।
जिसे ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बाहर करने मे सफल रहा। परंतु तीन को नहीं बचाया जा सका। बाद मे किसी प्रकार लोगों के सहयोग से किसी प्रकार बोरवेल के अंदर से तीनों को बाहर निकाला गया। फिर उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।