मामला बकेवर थाने के लखना कस्बे के मड़ौली गांव का है। जहां कि निवासी रुचि(20) का पड़ोस में रहने वाले खुशीलाल उर्फ बाबू(22) के साथ सात सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच लड़की का मौसेरा भाई दोनों के बीच में आ गया। जिसके चलते प्रेमी को यह डर था कि वह अपनी प्रेमिका को खो देगा। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। बुधवार की शाम जब रुचि अपने भतीजे अभय के साथ चारा लेने खेत पर गई। तब बाबू भी वहां आ गया। जिसके बाद दोनों में फिर झगड़ा हो गया। आरोपी ने धारदार हथियार और मोटरसाइकिल की शॉकर रॉड से युवती को मारकर उसकी हत्या कर डाली। उसके बाद भी खुद भी जहर पी लिया।
दोनों को वहां मौजूद ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे घरवालों और पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रुचि को मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी का इलाज चल रहा है। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि जो बात सामने निकल कर आई है। उसमें लड़की खेत मे चरी काटने गयी थी। वहां पर उसके प्रेमी ने उस पर धारदार हथियार और शॉकर रॉड से हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। फिर उसने खुद भी जहर खा लिया । मृतका के परिजनों के तहरीर पर मामला दर्ज किया जाएगा। सारे पहलुओं की जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।