2021/07/23

गर्दन मरोड़कर 60 वर्षीय वृद्ध की कर दी गई हत्या, आरोपी फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापामारी

SAHARSA :  छोटी-छोटी विवाद पर लोग एक दूसरे के जान लेने को उतारू हो जाते हैं। शुक्रवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव, वार्ड नंबर 6 निवासी स्व मो० सुलेमान के 60 वर्षीय पुत्र मो० जब्बार की सिर को घुमाकर (मरोड़ कर) हत्या कर दी गई। परिजनों ने उनकी हत्या का आरोप उनके सगे दामाद के छोटे भाई मो० गुफरान सहित अन्य लोगों के ऊपर लगा है। जबकि हत्या का कारण बेटी के साथ उनके देवर द्वारा की जा रही मारपीट की सूचना पर पहुंचकर उनके द्वारा डांट डपट किए जाने की बातें बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस पहुंचकर पीड़ित का जहां बयान दर्जकर रही थी। आरोपी बनाए गए युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही थी। 

क्या कहते हैं पीड़ित

मृत वृद्ध के पुत्र मो० परवेज ने बताया कि वे पटुआहा गांव, वार्ड नंबर 6 के वार्ड पंच है। उनकी बहन अफरोजा खातून की शादी भेड़धरी टोला, वार्ड नंबर 37 निवासी मो० अजमत से हुई थी।  उनका बहनोई बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। घर पर उनकी बहन और परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। ऐसे में बहन के देवर मो० गुफरान शुक्रवार को छोटी सी बात पर उनके साथ मारपीट कर रहे थे।  जिसकी सूचना उनलोगों को भी मिली। नजदीक में ही बहन का ससुराल था, जिसके कारण वे और उनके वृद्ध पिता बहन के ससुराल पहुंचे। जहां मो० गुफरान, मो० बादल, मो० शाहआलम सहित चार-पांच अज्ञात लोग मौजूद थे। उनके पिता ने उन लोगों से बेटी के साथ हो रही मारपीट की जानकारी लेनी चाही। जिससे वे लोग उग्र हो गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान सभी ने मिलकर उनके पिता की गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी। 

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

घटना के सम्बंध में सदर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि वृद्ध के गला मरोड़कर हत्या कर देने की सूचना मिली थी, लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीड़ित के बयान को दर्जकर आरोपी बनाए गए लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही संलिप्त सभी की गिरफ्तारी होगी।

रिपोर्ट - रितेश हन्नी @ सहरसा