SAMASTIPUR : समस्तीपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बांस में बांधकर पिटाई की। बाद में सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पंचायत में लड़का पक्ष को आर्थिक दंड देकर मामला सुलझाया।
बताया जाता है कि वार्ड 9 की एक नाबालिग लड़की को मिर्जापुर गांव के एक युवक से विगत 6 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक रविवार को अपनी प्रेमिका के यहां पहुंचा। दोनों गांव के ही मक्के की खेत में चले गए। जहां आपत्तिजनक अवस्था में ग्रामीणों की नजर उन दोनों पर पड़ी। दोनों को पकड़ लड़की के गांव लाया गया।
जहां दोनों को बांस के पेड़ के सहारे बांध कर जमकर पिटाई की गई। गांव के ग्रामीणों की माने तो मिर्जापुर गांव निवासी बतहा सहनी का पुत्र पंकज कुमार उर्फ अमन अपने घर से ठेला पर महिलाओं के श्रृंगार का सामान लाकर बेचा करता था। इसी क्रम में मिर्जापुर के युवक को अजना की महादलित टोले की एक लड़की से प्रेम हो गया।
प्रेम का परवाना इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। अंतरजातीय व नाबालिग होने के कारण दोनों की शादी नहीं हो पाई। इस बीच रविवार को दोनों प्रेम के परवाने मक्के की खेत में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। ग्रामीणों ने बांधकर दोनों की जमकर पिटाई की। शाम में लड़की के गांव में पंचायत बैठी।
दोनों गांव के लोग पंचायत में पहुंचे। लड़की पक्ष के ग्रामीण युवाओं का दबाव था कि पकड़े गए युवक को शादी करनी पड़ेगी। लेकिन हालत को देखते हुए लड़के पक्ष को आर्थिक दंड देने का पंचों ने फैसला सुनाया और प्रेमी युवक को छोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अपनी चौकसी तेज कर दी है। सोमवार की शाम पुलिस ने घटनास्थल का जायजा भी लिया।