SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले रोसड़ा से एक खबर सामने आ रहीं हैं जहाँ महीनों से बंद पड़े सरकारी विद्यालयों पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है। रोसड़ा में ग्रामीण इलाकों में बने स्कूलों की तस्वीर बदरंग होती नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण काल से स्कूलों में शिक्षकों का आना बन्द है, जिससे स्कूलों में ग्रामीणों ने अस्थाई कब्जा कर लिया हैं।कोरोना काल में बंद स्कूलों में शिक्षकों के न आने से ज्यादातर सरकारी स्कूलों में गंदगी का अम्बार लगा है।ये तस्वीरें रोसड़ा के राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय महरौर की हैं।
आपको बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के चलते लगभग 3 माह से स्कूल बंद हैं।स्कूल बंद होने के बाद से विभाग के अधिकारियों के अलावा जिम्मेदार शिक्षक भी इस ओर झांकने नहीं गए। ऐसे में ग्रामीणों को नेरहा, भूसा,जलावन आदि को रखने और सुखाने का विद्यालय से अच्छा कोई और कोई सुरक्षित स्थान गांव में नहीं मिला, जिस पर वह अपना कब्जा जमाए बैठे हैं। रोसड़ा में ज्यादातर सरकारी स्कूलों में ऐसे ही ग्रामीणों का कब्जा है।