2021/07/01

समस्तीपुर में घरेलू विवाद में पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी को मार डाला

SAMASTIPUR : सरायरंजन थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में घरेलू विवाद में एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतका की पहचान किसान सतीश सिंह की पत्नी रेणु देवी (52) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के पश्चात उसके स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है। सभी आरोपित घटना के बाद घर से फरार बताए गए हैं ।

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मधुबन निवासी किसान सतीश सिंह ने विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया गांव में दो सगी बहनों से शादी की थी। इनमें बड़ी पत्नी का नाम रेणु देवी एवं छोटी पत्नी का नाम मधु देवी है । बड़ी पत्नी से इनके दो पुत्र एवं एक पुत्री पैदा हुई । हालांकि इसमें बड़े पुत्र का निधन विगत वर्ष हो चुका है । वहीं छोटी पत्नी से एक पुत्री ने जन्म लिया । 

दूसरी पत्नी के कारण गृहस्वामी के घर में अक्सर वाद-विवाद होता रहता था । मंगलवार की रात विवाहिता के पति ने अपनी दूसरी पत्नी के सहयोग से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया । इस संबंध में थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि घटना की सूचना पर उन्होंने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजनों को सौंप दिया है । घटना के संबंध में आवेदन आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।