समस्तीपुर : 24 घंटे में 312 लोगों ने कोरोना से जीती जंग, 212 नए संक्रमित केस मिले
जिले में पिछले 24 घंटें में 3578 लोगों की जांच कराई गई थी। इसके साथ ही जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 1717 व शहरी क्षेत्र के 99 लोग शामिल है। सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। कोरोना की चेन को तोड़ने को लिए सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर जांच को सैंपल लिया जा रहा है। कल्याणपुर व शिवाजीनगर में मिले सबसे अधिक संक्रमित मरीज
समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी व मोहल्ले के 306 लोगों का सैंपल जांच की ई। इसमें मात्र पांच मरीज संक्रमित मिले। इसके अलावा समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत 186 लोगों की जांच में 14 संक्रमित मिले। वहीं कल्याणपुर व शिवाजीनगर में 18-18, उजियारपुर में 17, सरायरंजन में 15, मोहनपुर में 13, विद्यापतिनगर में 11, दलसिंहसराय, पूसा व मोहिउद्दीनगर में 10-10, वारिसनगर व ताजपुर में 9-9, पटोरी व बिथान में 8-8, हसनपुर में 7, खानपुर में 6, रोसड़ा, मोरवा व विभूतिपुर में 5-5, सिघिया में 3 संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा दूसरे जिले के 6 मरीज संक्रमित मिले।
कोई टिप्पणी नहीं