-->

Breaking News

समस्तीपुर में अब शाम 7 से 9 बजे तक 18 वर्ष से उपर के लिए होगा ऑनलाइन स्लॉट बुकिग,DM का आदेश

SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में टीकाकरण, मास्क वितरण एवं सैनिटाइजेशन को लेकर समीक्षा की गई। 

बैठक में नोडल पदाधिकारी टीकाकरण कोषांग सह निदेशक डीआरडीए विजय कुमार पांडेय, विशेष कार्य पदाधिकारी अली इकराम, प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी निलेश कुमार वीसी कक्ष में मौजूद थे। 

बैठक में प्रखंडवार मास्क वितरण की समीक्षा की गई। जिन प्रखंडों में मास्क वितरण की प्रतिशत कम पाई गई, वहां अगले तीन दिनों में वितरण करने का निर्देश दिया गया।

जीविका और उद्योग केन्द्र को प्रखंडों के ऑर्डर के अनुसार मास्क उत्पाद करने और आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया।

प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड अंतर्गत मास्क वितरण और सैनिटाइजेशन का निरीक्षण करने को भी कहा गया।

मास्क वितरण और सैनिटाइजेशन से संबंधित जानकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधि को देना सुनिश्चित करेंगे। वहीं सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड अंतर्गत कंटेनमेंट जोन के सैनिटाइजेशन की जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया। 


समस्तीपुर, दलसिंहसराय, पटोरी, रोसड़ा शहरी क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों के 18से 4 आयु वर्ग के टीकाकरण को लेकर तु ऑनलाइन स्लॉट बुकिग का समय शाम सात से नौ बजे तक निर्धारित किया गया है। 

पल्स पोलियों टीकाकरण मॉडल के तर्ज पर आशा, आंगनवाड़ी सेविकाओं के माध्यम से कोविड- 19 टीकाकरण के लिए 45 उपर आयु वर्ग के लोग जिनका टीकाकरण किया जाना है, उनको टीकाकरण केंद्र एवं इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। 

बीडीओ ने की टीकाकरण की समीक्षा कल्याणपुर-- बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन के तहत 18 प्लस के टीकाकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में प्रभारी सीओ संतोष श्रीवास्तव, बाल विकास पदाधिकारी सुशीला कुमारी, कल्याणपुर पीएचसी प्रभारी बीके ठाकुर मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि वैक्सीनेशन सभी पंचायतों में करने एवं विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर अविलंब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं