-->

Breaking News

बिहार में पत्‍नी और बेटी के रहते युवक ने रचाई दूसरी शादी, घर पहुंचने पर दोनों पत्नियों ने पोल में बांध कर पीटा, फ‍िर...

LAKHISARAI : पहले से पत्नी और एक बेटी के रहते युवक ने दुसरी शादी कर दुल्हन के साथ पहली पत्नी के घर पर पहुंचे पति की बिजली के पोल में बाँधकर दोनों पत्नी ने जमकर धुनाई कर दी।इससे भी मन नही भरा तो दुल्हा दुल्हन को पुलिस के हबाले कर दिया। मामला मेदनीचौकी बाजार से सटे अमरपुर गांव का है।

गुरूवार को अमरपुर ग्रामवासी विनो महतो का दामाद मानिकपुर निवासी विजय महतो का पुत्र रुपेश कुमार दुल्हे के वेशभुषा में अपनी दुल्हन के साथ अमरपुर स्थित अपनी पहली पत्नी के पास पहुँच गया। वहां पहुच कर रूपेश अपनी पहली पत्नी को अपनी नई शादी के बारे में बताते हुए अपनी दुल्हन को देखने को कहा। 

अपने पति को दुल्हन के साथ देख रुपेश की पहली पत्नी दुर्गा ने अपना आपा खो दिया और अपने भाईयों को बुला लिया। इसके बाद तो पहली पत्नी दुर्गा और उसके भाईयों नें रूपे को बिजली के पोल में बाँध दिया और जम कर धुलाई कर दी।

ये सब देखकर रूपेश की दुसरी पत्नी को भी गुस्सा आ गया और उसने भी रुपेश की झाड़ु से पिटाई कर दी बाद में ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर मेदनीचौकी पुलिस को बुला कर सुपुर्द कर दिया गया।

ज्ञात हो कि मानिकपुर निवासी विजय महतो के पुत्र रूपेश कुमार की शादी मेदनीचौकी क्षेत्र के अमरपुर निवासी विनो महतो की वेटी दुर्गा कुमारी से तीन साल पहले हुई थी। 

जिससे एक साल की एक वेटी है। बाबजूद इसके रूपेश का अपनी पत्नी के साथ अनबन होते रहता है और दोनो में झगड़ा के वजह से दुर्गा अपनी मैके अमरपुर में रह रही थी।

इसी बीच गुरूवार को रुपेश नें मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के वाहाचौकी गांव में अपने आप को कुवांरा बताकर एक लड़की से शादी कर अपनी दुल्हन के साथ अपना ससुराल पहुंच गया। 

इधर नई दुल्हन को जब अपने पति की पुर्व मे पत्नी और एक बेटी होने की जानकारी होने पर उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। और थाने में ही अपनी मांग में लगे सिंदुर धो डाले और मंगलसूत्र को तोड़कर अपने भाई के साथ चली गई।

 जबकि पहली पत्नी ने उसी के साथ रहने की बात कही और थानाध्यक्ष से अपने पति को जेल नहीं भेजने की गुहार लगाई। जिस पर थानाध्यक्ष ने रूपेश को बांड भरवा कर छोड़ दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं