-->

Breaking News

बिहार : चक्रवात को लेकर इन 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद, समस्तीपुर-कटिहार मेमू का परिचालन भी बंद

KATIHAR : चक्रवात की आशंका को देखते हुए ईसी रेल हाजीपुर द्वारा 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद कर दिया गया है। ईसी रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया की चक्रवाती तूफान यास की आशंका के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए मुजफ्फरपुर यशवंतपुर वाया कटिहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद रहेगा। 

पटना मुजफ्फरपुर तथा जयनगर से खुलने वाली तीन जोड़ी एवं पूर्व मध्य रेल के कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आदि स्टेशनों से होकर नई दिल्ली, आनंदविहार टर्मिनल को जाने आने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेन भी इसमें शामिल है।

यात्रियों की संख्या में कमी और कोरोना संक्रमण को देखते हुए 23 मई से अगले आदेश तक के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 12 जोड़ी एक्सप्रेस, मेमू एवं डेमू स्पेशल तथा भुवनेश्वर एवं सियादलह से खुलकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद किया गया है। जिसमे मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर- कटिहार का परिचालन अप डाउन में अगले आदेश तक रद रहेगा।

रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी ट्रेन के रद होने की सूचना


सिमुलतला(जमुई): चक्रवाती तूफान ÓयसÓ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद किया गया है। उपरोक्त जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेल से खुलने व पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद रहेगा।

 02643 एर्णाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 एवं 25 मई को रद रहेगा। 02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 एवं 28 मई को रद रहेगा। 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद रहेगा। 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद रहेगा। 08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद रहेगा। 

इसके अलावा पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद रहेगा। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पूर्व रेलवे कोलकाता के आसनसोल मंडल के वरीय अधिकारियों के द्वारा भी चक्रवात तूफान ÓयसÓ की आशंका को लेकर अपने रेल कर्मियों को 24 और 25 मई को हर एक संभावना से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही है।


कोई टिप्पणी नहीं