BREAKING : समस्तीपुर जिले में 141 नए कोरोना संक्रमित मिले, 211 ने जीती बीमारी से जंग
जिले में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 14 हजार 869 पर पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार 579 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 3814 लोगों की जांच कराई गई थी। इसके साथ ही जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1746 हो गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 1649 व शहरी क्षेत्र के 97 लोग शामिल है।
सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। कोरोना की चेन को तोड़ने को लिए सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर जांच को सैंपल लिया जा रहा है।
शिवाजीनगर में मिले सबसे अधिक संक्रमित मरीज समस्तीपुर शहरी क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनी व मोहल्ले के 330 लोगों का सैंपल जांच की गई। इसमें मात्र दो मरीज संक्रमित मिले। इसके अलावा समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत 220 लोगों की जांच में 17 संक्रमित मिले। जबकि, पटोरी में 193 लोगों की जांच में सभी का रिपोर्ट निगेटिव मिला।
वहीं शिवाजीनगर में 23, कल्याणपुर में 15, सरायरंजन व सिघिया में 10, हसनपुर में 9, विभूतिपुर में 8, ताजपुर व उजियारपुर में 7-7, पूसा व मोहिउद्दीनगर में 6-6, बिथान में 5, मोहनपुर व वारिसनगर में 3-3, रोसड़ा, दलसिंहसराय व खानपुर में 2-2, विद्यापतिनगर व मोरवा में 1-1 संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा दूसरे जिले के 2 मरीज संक्रमित मिले।
कोई टिप्पणी नहीं