समस्तीपुर में करंट लगने से दुकानदार की मौत,बाेर्ड में प्लग लगाने के दाैरान हुआ हादसा
SAMASTIPUR : बिहार के समस्तीपुर जिले विभूतिपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रहीं जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।आलमपुर कोदरिया पंचायत के कोदरिया वार्ड 5 सीवान चौक स्थित लकड़ी के दुकान में करंट लगने से 50 वर्षीय दुकानदार की मौत हो गई।
जिसकी पहचान वार्ड 5 निवासी स्व. हकरू शर्मा के पुत्र राम सुदीन शर्मा के रूप में की गई। मृतक आलमपुर कोदरिया के सिवान चौक स्थित वार्ड 5 में लकड़ी के दुकान खोले हुए थे जो रविवार के दिन अपने दुकान पर काम कर रहे थे वहीं अत्यधिक गर्मी होने के कारण स्टैंड पंखा का तार बोर्ड में लगा रहे थे कि अचानक उन्हें करेंट लग गया।
अकेले होने के कारण कुछ देर तक उन्हें कोई देख नहीं पाया। कुछ देर बाद कोई ग्राहक जलावन लेने आया तो दुकानदार राम सुदीन शर्मा को जमीन पर गिरा देख बगलगीर को बताया।
तो सभी लोग दौड़े, तब तक उनकी स्थिति दयनीय बनी हुई थी। वहीं आनन-फानन में उन्हें परिजनों के सहयोग से विभूतिपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं