-->

Breaking News

BIHAR : नदी में डूब रही पत्नी को बचाने गया पति भी डूबा, दोनों की मौत,शव को निकाला गया बाहर

MOTIHARI : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में नदी में नहाने के दौरान पति-पत्नी की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि नदी में नहाते हुए अचानक पत्नी डूबने लगी जिसे बचाने गए पति की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. 

घटना मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलावा गांव की है.चिरैया प्रखंड क्षेत्र के पटजिलवा गांव में रविवार को एक साथ पति-पत्नी की सिकरहना नदी में डूबने से मौत हो गई। इसके कारण गांव में कोहराम मच गया। मृतका मीरा देवी(35) ग्रामवासी रामाज्ञा पासवान की बेटी है। 

वह विगत कुछ वर्षों से अपने पति शशिलाल पासवान के साथ पटजिलवा गांव रहकर जीवन यापन कर रही थी। शशिलाल पासवान बेतिया जिला के खैरटिया गांव का निवासी है। रविवार की दोपहर मीरा देवी सिकरहना नदी में स्नान करने गई थी। वहां गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने लगी। पत्नी को डूबते हुए देखकर पति शशिलाल पासवान उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया।

 इससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। स्नान कर रहे बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़कर आए। फिर शवों की तलाश होने लगी। लेकिन, सफलता नही मिली। बाद में ग्रामीण गोताखोरों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बरामद किया। मृतकों को दो अवोध पुत्रियां है। इसमें निशु कुमारी (8) व मनीषा कुमारी (5) है। दोनों बच्चियों को क्या पता कि उसके सिर से मां-बाप का साया उठ गया है।

 मृतका के पिता रामाज्ञा पासवान ने बताया कि शनिवार की रात उसकी दूसरी पुत्री की शादी थी। घटना की खबर मिलते ही चिरैया थाना के सआनि मो. असफाकुल खान व पुलिसबलने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। इधर, अंचलाधिकारी सचिन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन से चार-चार लाख का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं