-->

Breaking News

बड़ी खबर : दो ट्रकों के बीच दबने से समस्तीपुर के ड्राइवर का धड़ हुआ शरीर से अलग, दर्दनाक मौत

SAMASTIPUR : झारखंड के सीमावर्ती ओडिशा के क्योंझर जिला के बड़बिल थाना अंतर्गत भद्रासाही में दो भारी वाहनों के बीच दबकर एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना शनिवार रात लगभग दस बजे घटी। मृत चालक का नाम संतोष कुमार राय है। वह बिहार के समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बढ़ावना टारा का रहने वाला था। ट्रकों के बीच आकर कुचल जाने से उसका गर्दन धड़ से अलग हो गया था।

बताया जा रहा है कि बड़बिल थाना अंतर्गत भद्रासाही से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर निर्माणधीन फ्लाई ओवर के नीचे एक अयस्क से लदा ट्रक स्टार्ट नहीं हो रहा था। उक्त ट्रक के चालक ने पास में ही खड़े लौह अयस्क चूर्ण लदे हाइवा चालक 33 वर्षीय संतोष कुमार राय से ट्रक को पीछे से धक्का लगाकर स्टार्ट करने के लिए सहायता मांगी। 

संतोष कुमार राय ने हाइवा के पीछे से धक्का लगा कर ट्रक को स्टार्ट कराया। लगभग 20 फीट तक ट्रक जाने के बाद चालक अपने ट्रक को स्टार्ट अवस्था में छोड़कर अन्य जगह चला गया। इसी बीच हाइवा के टेल से अयस्क गिरने लगा। संतोष कुमार राय अपने हाइवा के पीछे से गिर रहे अयस्क को देखने चला गया।

तभी अचानक 20 फीट दूरी पर खड़ा दूसरा ट्रक पीछे की ओर लुढ़कने लगा और हाइवा के पीछे जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनों वाहन के बीच में खड़े हाइवा चालक संतोष आ गया और उसका गर्दन धड़ से अलग होकर गाड़ी में फंस गया। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़बिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 

इसके बाद ट्रक व हाइवा को अलग किया गया तो संतोष का धड़ जमीन पर आ गिरा। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक और सहायक घटना के बाद फरार होने में सफल रहे। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को उनके परिजन को सौंप दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं