बिहार: लॉकडाउन में शॉपिंग कर रही लड़की पुलिस पर भड़की, बोली.. मुंह में लाठी हुड़ देंगे, वर्दी पहना है तो क्या समझता है
वायरल वीडियो में लड़की को ये कहते सुना जा रहा है कि "मुंह में डंडा हुड़ देंगे. वर्दी पहन लिया है तो क्या समझता है, रुको दो मिनट में तुमलोग का इलाज कर देंगे." लड़की को गाली देते हुए भी सुना जा रहा है. लड़की के इस भारी ड्रामे के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में सारे दुकान बंद थे. लेकिन इसके बावजूद भी जमालपुर बाजार में जवाहर ज्वेलर्स में बाहर से तो ताला लटका हुआ था, मगर अंदर ग्राहकों की भीड़ थी.
स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल और गोगरी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुकान का शहर खुलावाया. इस दौरान पुलिस ने देखा कि कुछ युवतियां भी अपने परिजनों के साथ खरीदारी कर रही थी. दुकान से बाहर निकले एक ग्राहक पुलिस के साथ बहस करने लगा. युवक की इस हरकत से नाराज पुलिस ने उसे गाड़ी में बैठा लिया.
भाई को हिरासत में लेने के बाद उसकी बहन आग बबूला हो गई और पुलिस पदाधिकारी और अधिकारियों को जमकर गालियां दी. लड़की ने पुलिस वालों को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली. इस दौरान करीब आधे घंटे तक जमालपुर बाजार में अफरातफरी मची रही. बाद में लड़की को भी हिरासत में ले लिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं