2021/05/26

लॉक डाउन के बीच समस्तीपुर में व्यवसायी को मारी गोली,पुलिस जांच में जुटी

SAMASTIPUR : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर बाजार में आपसी विवाद उस समय खूनी खेल में बदल गया जब मामूली सी बात को लेकर पड़ोसी युवक ने सोमवार की देर रात्रि एक व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। स्वजनों ने इलाज के लिए जख्मी युवक को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया, वहीं वहां से भी चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया।

 घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जख्मी की पहचान बाजिदपुर बाजार निवासी शिवजी साह के व्यवसायी पुत्र मनोज साह (38) के रूप में हुई है। जख्मी मनोज की माता सुनीता देवी व पत्नी पूनम कुमारी ने बताया कि मनोज रात्रि में अपने दरवाजे पर बैठकर मोबाइल से बातचीत कर रहा था। तभी पड़ोस के युवक रोहन कुमार ने आकर गोली मार दी। 

दो दिन पूर्व पड़ोसी से कतिपय बातों को लेकर झड़प हो गया था। आपसी विवाद को लेकर पड़ोस के युवक ने व्यवसायी की गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद रोहन फरार है। 

प्रभारी थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया गया है। घटना का कारण आपसी विवाद है। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय घटनास्थल पहुंच मामले की जांच में जुटे रहे।