2021/05/26

समस्तीपुर में लहराई पिस्टल, दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

SAMASTIPUR : समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत के दरियापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच सोमवार की शाम जमकर मारपीट हुई। इसमें एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस दौरान एक पक्ष की ओर से कई राउंड हवाई फायरिग भी की गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ।

इसमें दो व्यक्ति अपने हाथों में सरेआम हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ व्यक्ति कंस्ट्रक्शन का काम रोकते हुए महिला से मारपीट कर रहे हैं। मंगलवार को पीड़ित पक्ष के दरियारपुर निवासी फुदन साह के पुत्र सुरेश साह ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। 

इसमें गांव के ही राजेंद्र प्रसाद के पुत्र सुरेंद्र प्रसाद उर्फ गुडडू को नामजद किया है। बताया कि सोमवार शाम दरियारपुर गांव स्थित उनकी निजी जमीन पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। इसी बीच आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने आकर निर्माण कार्य को रोक दिया। 

इसका विरोध करने पर मारपीट की। कई राउंड हवाई फायरिग भी की। ट्रैक्टर से कंस्ट्रक्शन की दीवार को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।