SAMASTIPUR : दरभंगा में गिरफ्तार गांजा तस्करों से पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर दरभंगा के बिशनपुर थाना व हायाघाट थाना द्वारा संयुक्त रुप से कल्याणपुर में कई जगहों पर छापेमारी की गई। कल्याणपुर के जटमलपुर स्थित महादेव स्थान चौक के पास एक मकान पर छापेमारी की गई।
जहां से पुलिस ने छह लाख पंद्रह हजार रुपये नगद के साथ गांजा भी बरामद किया। पुलिस ने खगडिय़ा जिले के अलौली थाना के हरिनारायण यादव उर्फ हीरा यादव,कल्याणपुर थाने के मनकौली के मो. कलाम व जटमलपुर के सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पूछताछ के लिए हायाघाट लेते चली गई।
कल्याणपुर के प्रभारी थाना अध्यक्ष टुन्नानंद ङ्क्षसह ने बताया कि थाना को इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है। तस्करों के पास से 60 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 40 लाख रुपये बताया जा रहा है।
दरभंगा एसपी बाबूराम ने बताया कि हायाघाट पुलिस व टेक्निकल टीम के मदद से रविवार की रात हायाघाट व कल्याणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन लोगों को 60 किलो गांजा , छह लाख पंद्रह हजार रूपये ,बाइक, साइकिल, मोबाइल आदि सामान बरामद की गई है।
गिरफ्तार तीन लोगों में दो कल्याणपुर थाना के हैं। वही एक खगडिय़ा जिले के अलौली थाना क्षेत्र का है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।