2021/05/25

समस्तीपुर : दलसिंहसराय कोविड अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर और फ्लोमीटर गायब, हड़कंप

SAMASTIPUR : समस्तीपुर अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से ऑक्सीजन सिलिडर और फ्लोमीटर गायब हो गया। इससे अस्पताल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव कुमार सिंह ने दलसिंहसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

इसमें बताया है कि 18 मई को ऑक्सीजन सिलेंडर तथा ऑक्सीजन फ्लोमीटर की स्टॉक की जांच प्रबंधक ने की। जांच बाद रिपोर्ट में बताया कि 11 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 41 फ्लोमीटर गायब है। जबकि, सेंटर को दोनों सामग्री 50-50 की संख्या में उपलब्ध कराई गई थी। ऐसे में 39 ऑक्सीजन सिलेंडर व 9 फ्लोमीटर ही उपलब्ध पाया गया है।

 उपाधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि केंद्र परिसर में मरीज तथा उनसे संबंधित परिजन, सफाई कर्मी, अस्पताल कर्मी और अन्य अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाता है। बावजूद इसके 11 ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 41 फ्लोमीटर गायब है। इस आशय की प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की। 
डीएम व सीएस को दी गई मामले की जानकारी

उपाधीक्षक ने कोविड सेंटर से उपकरण गायब होने से संबंधित पूरे घटना की जानकारी जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को भी दी है। इसके अलावा कोविड सेंटर के नोडल पदाधिकारी भूमि उप समाहर्ता को पूरे मामले से अवगत कराया गया है। इस पर प्रशासनिक स्तर पर जांच को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। ऑक्सीजन एजेंसी को रिफिलिग का मिला था जिम्मा

ऑक्सीजन सिलिडर में गैस की रिफिलिग का कार्य गिन्नी ऑक्सीजन के द्वारा किया जाता रहा है। उनके द्वारा प्रत्येक दिन छोटा व बड़ा खाली ऑक्सीजन सिलिडर अस्पताल से अपने वाहन पर चंदुका एयर गैसेज पर ले जाकर रिफिलिग कराकर वापस लाया जाता है।

 इसके अतिरिक्त गिन्नी ऑक्सीजन के द्वारा खाली गैस सिलिडर देकर भरा ऑक्सीजन गैस सिलिडर भंडारी एयर गैसेज समस्तीपुर से भी लेकर अस्पताल को आपूर्ति किया जाता रहा है। बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग अस्पताल में अनुबंध पर संचालित एंबुलेंस में भी किया जाता है।


Source - Dainik jagran