SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर बैकुंठ गांव मे सोमवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई है।सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । इधर पुलिस ने घटनास्थल के समीप से एक देशी पिस्तोल बरामद किया है।
लोग दबी जुबान मे बताते हैं कि युवक ट्यूशन पढाया करता था तथा इसी दौरान शायद किसी किसी दूसरे जाति की लङकी से प्रेम-प्रसंग का शिकार बन गया ।
वहीं सोमवार की सुबह शायद उस लङकी के संग इसका घर छोङकर जाने का प्रोग्राम बना हुआ था कि ऐन मौके पर वह पकङा गया व उसकी हत्या हो गई।
हालांकि थानाध्यक्ष संतोष कुमार सभी पहलू पर जांच की बात कहते हुए कुछ भी बताने से इंकार करते हुए परिजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने पर विशेष जानकारी की बात कहा।इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई हैं