-->

Breaking News

बिहार : पंचायत सचिव की बेटी की शादी में सजी महफिल,शादी समारोह में बार-बालाओ ने DJ की धुन पर पूरी रात लगाए ठुमके

SITAMARHI : लाकडाउन में कोविड नियमों का उल्लंघन कर हुए एक शादी समारोह में डीजे की धुन पर डांसरों ने खूब ठुमके लगाए और रातभर महफिल जमी रही। पुलिस ने अगले ही दिन पहुंचकर आयोजक की खबर ली। आयोजक को गिरफ्तार करने के साथ डीजे वाले को भी पकड़कर जेल भेज दिया। डीएसपी हेडक्वार्टर पीएन साहू के अनुसार, दुल्हा-दुल्हन दोनों पक्ष पर केस दर्ज किया गया है। 

इस मामले में रंधीर कुमार पिता वीरेंद्र कुमार ग्राम माधोपुर रौशन भीसा तथा सुरेंद्र कुमार पिता स्व. रामस्वार्थ महतो ग्राम कैलाशपुरी, डुमरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, माधोपुर रौशन भिसा गांव में बुधवार रात पंचायत सचिव वीरेन्द्र कुमार की बेटी की शादी थी। पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत दो पंचायतों-माधोपुर चतुरी व रतवारा के प्रभार में हैं। केस दर्ज होने से शादी के रंग में भंग पड़ने के बाद पंचायत सचिव बिटिया की विदाई के साथ केस-मुकदमा के चक्कर को लेकर गम में डूब गए हैं।

शादी समारोह में कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां

कहा जा रहा है कि शादी के जश्न में घर वाले इतने मग्न थे कि उन्होंने इस समारोह के लिए थाने से अनुमति नहीं ली। लाॅकडाउन में शादी समारोह में जितने लोग शामिल हो सकते हैं उससे कई गुना अधिक लोगों की महफिल सजी थी। समारोह में नृत्यांगनाओं के ठुमके के आगे कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ चली। 

इस दौरान न तो शारीरिक दूरी का ख्याल रहा न किसी ने मास्क पहने। बैंड-बाजे के साथ नृत्यांगनाओं के डांस का वीडियो वायरल होते ही हंगामा बरप गया। लोग इसी शादी समारोह पर सवाल उठाने लगे। यहां तक कि पुलिस व प्रशासन को भी कठघरे में खड़ा करने वालों की कमी न थी।

 जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर हुए शादी समारोह को लेकर पुलिस व प्रशासन की काफी किरकिरी हुई। जयमाला के बाद रात भर बार-बालाएं ठुमके लगाती रही। कोविड प्रोटोकॉल तोड़कर लोग झूमते रहे। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। प्रशासन की नाक के नीचे कोविड नियमों व सरकारी आदेश का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन होता रहा और प्रशासन बेखबर रहा।

कोई टिप्पणी नहीं