-->

Breaking News

समस्तीपुर में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत,घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा

SAMASTIPUR : उजियारपुर थाना क्षेत्र की पतैली पश्चिमी पंचायत के बलिरामपुर गांव निवासी रामचंद्र सहनी के पुत्र सुरेंद्र सहनी (38) की मौत शुक्रवार को गहरे पानी में डूब जाने से हो गई। 

लोगों ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर थाना के एसआइ सिलवेस्टर खलको ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक पतैली चौर में किसी काम से गया था। वह पानी से लबालब भरे गड्ढे के निकट चला गया। जिससे उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। इसी बीच किसी ने युवक को डूबते देखा तो गांव में आकर हल्ला किया। 

जबतक लोग पहुंचे तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना पर मुखिया लालदेव सिंह, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष वरुण साह ने दुख व्यक्त करते हुए मृतक के आश्रित को आपदा के तहत चार लाख रुपये मुहैया करवाने की मांग प्रशासन से की है। 

कोई टिप्पणी नहीं