VAISHALI : महनार थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में एक सुनसान इलाके से पेड़ पर फंदे से लटके एक युवक का शव बरामद किया गया. शव को देखने के बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया.
युवक की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई है. वह समस्तीपुर जिले के तारा धमौन का रहने वाला था. इधर, घटना के बाद युवक के यहां कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
युवक की मौत हुई है या उसने आत्महत्या की है इसका अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के संबंध में पुलिस ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
युवक के मुंह से जीभ निकला हुआ था. वहीं, तारा धमौन के लोगों ने कहा है कि युवक पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से और कुछ जानकारी मिलेगी.
शव की ऊंचाई जमीन से काफी ज्यादा थी इसलिए उसे उतारने के लिए पुलिस को जेसीबी का सहारा लेना पड़ा. काफी देर की मशक्कत के बाद शव को नीचे उतारा जा सका. इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.