PATNA : गया जिले के परैया प्रखंड के कपसिया देवी मंदिर में बुधवार को अनाथ युवक-युवती ग्रामीणों की पहल पर शादी के बंधन में बंध गए। इनके लिए स्थानीय समाजसेवी व युवकों की टीम सक्रिय हुई। इसके बाद शादी की रस्म अदायगी की गई। आपसी सहयोग से ग्रामीणों ने उनका विवाह करवाया।
बिना जान-पहचान के बाहर से आये युवक-युवती के विवाह को लेकर सारी तैयारी ग्रामीणों ने निजी स्तर से की। उनकी कपसिया के ग्रामीणों के साथ कोई जान-पहचान नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार चेरकी थाना क्षेत्र के जयतिया निवासी रूबी कुमारी की मां की मौत बचपन में ही हो गई थी। उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली और बच्ची को उसके कपसिया निवासी मौसी के यहां छोड़ दिया। वहां रूबी किसी तरह पली बढ़ी। इधर युवक के माता-पिता भी नहीं है। वह कपसिया के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है।
दोनों अनाथ के विवाह को लेकर ग्रामीणों ने पहल की। इसके बाद झारखंड राज्य चान्हो थाना के हुरहुरि गांव निवासी बिरसा उरांव शादी के लिए सहमत हो गया। बिना दहेज व किसी उपहार के महज एक जोड़ी कपड़े के साथ दोनों को हिन्दू रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बांधा गया। इस अवसर पर ग्रामीण कृष्णा सिंह, राहुल कुमार, किशोरी पासवान, लक्ष्मण मिश्रा, सुधीर कुमार सिंह सहित दर्जन भर ग्रामीण उपस्थित रहे। अनाथ दम्पति के विवाह पर सभी उपस्थित लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद देकर सुखी सम्पन्न वैवाहिक जीवन की शुभकामना दी।