SAMASTIPUR : समस्तीपुर रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में शराब के नशे में धुत्त टैक्सी स्टैंड संचालक द्वारा हंगामा करने पर राजकीय रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया। साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भी भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि रेल थानाध्यक्ष के निर्देश पर जीआरपी टीम जंक्शन पर गश्त अभियान चला रही थी। इसी क्रम रेल पुलिस टीम को सर्कुलेटिंग एरिया में युवक द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही जीआरपी एसआई श्रीराम सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने देखा कि युवक हल्ला हंगामा कर रहा था। जिसके कारण यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति बनी हुई थी। रेल पुलिस ने आरोपी को कब्जे में ले लिया।
पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत गांव निवासी टैक्सी स्टैंड संचालक गुड्डु सिंह यादव उर्फ जितेंद्र कुमार के रूप में हुई। तब उस युवक को रेल थाना लाया गया। उसके उपरांत उसे सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।
जहां चिकित्सक ने नशे की पुश्टि की। इसके बाद पुनः आरोपित को रेल थाना लाया गया। इसके उपरांत आरोपी के विरुद्ध बिहार शराब उत्पाद अधिनियम के तहत अंडर सेक्शन 37(सी) के तहत कांड संख्या 41/2021 दिनांक 20 मई 2021 में प्राथमिकी दर्ज की गई। जीआरपी थाना के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।