BEGUSARAI : गिरिराज सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय के कृषि संस्थान में एक कार्यक्रम में लोगों से कहा कि अधिकारी बात नहीं सुनते हैं तो दोनों हाथ से बेंत उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए.
दरअसल कार्यक्रम के दौरान जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंचासीन थे, तो पंडाल में बैठे लोगों ने उनसे अधिकारियों द्वारा कार्य नहीं किए जाने की शिकायत कर दी।
फरियादी उन्हें अधिकारियों की शिकायत से संबंधित आवेदन भी सौंप रहे थे। इस दौरान कोई सीओ की शिकायत कर रहे थे तो कोई अन्य अधिकारियों की शिकायत से संबंधित आवेदन उन्हें सौंप रहा था।
अगर अधिकारी आपकी न सुने तो बांस उठाकर मारिए, न हम नाजायज कहेंगे न नाजायज बर्दाश्त करेंगे: गिरिराज सिंह pic.twitter.com/4df6uVq4yk
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) March 6, 2021
गिरिराज सिंह के संबोधन की बारी आई तो वे सरकार और अपने विभाग की उपलब्धि गिनाने लगे। इसी क्रम में फरियादियों की शिकायत पर बोलते-बोलते उन्होंने यहां तक कह डाला कि छोटे-मोटे काम के लिए आपलोग हमारे पास क्यों आते हो? क्या हाकिम नहीं सुनता है।
उन्होंने कहा कि एमपी, एमएलए, मुखिया, डीएम, एसडीएम, सीओ, बीडीओ सब जनता के लिए हैं। यदि पदाधिकारी सही काम नहीं करता हो, तो उसके सिर पर दोनों हाथों से लाठी मार दो। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतना करने के बाद फिर भी अधिकारी नहीं सुनता है तो गिरिराज सिंह आपके साथ हैं।
केंद्रीय मंत्री के ये बातें सुनते ही पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। बताते चलें कि अपने बिगड़ैल बोल को लेकर केंद्रीय मंत्री सह सांसद हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। शनिवार को उक्त कार्यक्रम में भी वे पूरे रौ और पुराने अंदाज में दिखे।
Source-dainik jagran