DESK : बिहार के गया जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं। मामला जिले के कोच थाना क्षेत्र के उत्तरेन पंचायत के पाली टोला का है, जहां मुरार बीघा के बधार में प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा था.
आसपास किसी को ना देख दोनों ने एक दूसरे से बातचीत करनी शुरू कर दी. हाथों में हाथ डाले दोनों बातें कर ही रहे थे कि तभी ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ गयी.
थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.ग्रामीणों ने प्रेमी युगल से उनके माता पिता के बारे में पूछना शुरू किया.
इस दौरान किसी ने दोनों की शादी करा देने का सुझाव दिया, जिसपर सभी ने सहमति जताई. इसके बाद ग्रामीणों ने बिना प्रेमी युगल से पूछे कि उनकी क्या मर्जी है, खुले खेतों में ही उनकी शादी करा दी.
वहीं, कुछ ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल पर बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों एक नाबालिग लड़के व लड़की का वीडियो वायरल है। कहा जा रहा है कि वीडियो गया का है। वीडियो के अनुसार इस नाबालिग प्रेमी जोड़े को कुछ ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ का पंचायत बैठाई। पंचायत में दोनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। अंतत: दोनों की शादी कराने का फैसला किया गया। दोनों नाबालिग छोड़ देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन दबंगों ने एक नहीं सुनी। उन्होंने लड़के को लड़की की मांग में सिंदूर भरने के लिए मजबूर किया।
वायरल वीडियो जब कोंच थाना पुलिस के हाथ लगी तो वो जांच पड़ताल कर मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक नाबालिक प्रेमी युगल अपने घर चले गए थे. ऐसे में उन्हें वहां कुछ भी नहीं मिला.हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। हम केवल यह बता रहे हैं कि ऐसा एक वीडियो वायरल हो गया है। बहरहाल, वायरल वीडियो ने पुलिस व प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है।
इस मामले में गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि नाबालिग प्रेमी युगल की शादी कराने का वीडियो सामने आया है. बाल विवाह का मामला है.
जानकारी मिलने के बाद टिकारी डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि वीडियो के आधार पर सभी लोगों की पहचान कर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.