PATNA : बिहार में कल होगी मैट्रिक बोर्ड की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा. बिहार बोर्ड ने 19 फरवरी को रद्द कर दी थी परीक्षा. परीक्षा की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन. सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाई जाएगी निषेधाज्ञा.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक होने के कारण अब करीब 8.46 लाख स्टूडेंट्स को अब दोबारा देनी होगी परीक्षा. यह परीक्षा 8 मार्च को आयोजित की जायेगी.
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया. सुबह आठ बजे से ही यूट्युब चैनल और वाट्सएप ग्रुप पर मैट्रिक परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र वायरल हो गया. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी एक दूसरे की मोबाइल पर पेपर के प्रश्नों को देखते और उसके उत्तर पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए.
हालांकि शुरुआत में कतिपय परीक्षार्थियों का कहना था कि इस तरह के पेपर हर रोज ही वायरल होते रहते हैं. हो सकता है ये प्रश्न पेपर में न आयें. लेकिन जब स्टूडेंट्स परीक्षा हाल में पहुंचे और उन्हें पेपर वितरित किये गए तो परीक्षार्थियों ने देखा कि वायरल पेपर ही परीक्षा में आया है.
जब वायरल प्रश्नपत्र से मिलाने करने पर सामाजिक विज्ञान में पूछे गए सभी विषयों मसलन राजनीति शास्त्र, आपदा प्रबंधन, भूगोल, अर्थशास्त्र आदि विषयों के प्रश्न वायरल प्रश्नपत्र से मैच हुए.
पेपर वायरल होने की घटना के बाद बिहार बोर्ड ने 19 फरवरी शुक्रवार को आयोजित मैट्रिक परीक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय की प्रथम पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया है. अब यह परीक्षा दोबारा 8 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी. यह जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि सामाजिक विज्ञान के प्रथम पाली में 8 लाख 46 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस पेपर की परीक्षा दोबारा 8 मार्च को ली जायेगी.