2021/03/06

बड़ी खबर : बिहार की 36 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने किया एलान, कई ट्रेनों का रूट चेंज, देखिये पूरी लिस्ट

PATNA : रक्सौल से हावड़ा के लिए खुलने वाली मिथिला एक्सप्रेस आगामी 9 मार्च से बरौनी जंक्शन से ही हावड़ा के लिए खुलेगी। साथ ही 8 मार्च से हावड़ा से खुलने वाली मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल तक जाने की बजाए बरौनी जंक्शन तक ही आकर समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा बरौनी-मुजफ्फरपुर रेल खंड से चलने वाली कई ट्रेनों को ना सिर्फ रद्द कर दिया गया है। 

बल्कि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन एवं कई ट्रेनों को बीच रास्ते से ही रोक कर गंतव्य के लिए वापस करने का निर्णय लिया गया है। दरअसल मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग का कमिश्निंग कार्य किया जाना है। इस कारण 19 मार्च 2021 तक प्री- एनआर एवं एनआर कार्य किया जाना है।

 इस कार्य के संपादन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने इस रेलखंड से गुजरने वाले तकरीबन 36 ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से रद्द कर दिया है, जबकि 19 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। चार स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर आंशिक रूप से समापन कर उसी स्टेशन से वापस गंतव्य के लिए भेजे जाने का निर्णय लिया है।

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

इसी क्रम में वाया बरौनी कोलकाता से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 03157 एक्सप्रेस एवं मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाने वाली 05272 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन 9 मार्च से 16 मार्च 2021 तक के लिए रद्द कर दी गई है। साथ ही मुजफ्फरपुर से कोलकाता जाने वाली 03158 एक्सप्रेस एवं हावड़ा से मुजफ्फरपुर तक जाने वाली 05271 एक्सप्रेस ट्रेन 10 मार्च से 17 मार्च 2021 तक रद्द कर दी गई है। उधर वाराणसी मंडल में दोहरीकरण की वजह से 12 एवं 14 मार्च को 04016 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष ट्रेन, 16 एवं 18 मार्च को 04008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष ट्रेन और 17 मार्च को 04018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष ट्रेन रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

रेलवे द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार

  • ग्वालियर से चलकर बरौनी तक आने वाली 04185 बरौनी मेल 8 मार्च से 18 मार्च 2021 तक,
  • बरौनी से खुलकर ग्वालियर तक जाने वाली 04186 बरौनी मेल 9 मार्च से 19 मार्च 2021 तक,
  • हटिया से गोरखपुर तक जाने वाली 05027 अप मौर्य एक्सप्रेस 14 मार्च से 18 मार्च 2021 तक,
  • गोरखपुर से चलकर हटिया तक जाने वाली 05028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस 15 मार्च से 19 मार्च 2021 तक,
  • सहरसा से नई दिल्ली तक जाने वाली 02564 डाउन स्पेशल 15 मार्च से 18 मार्च 2021 तक एवं
  • एर्नाकुलम से बरौनी आने वाली 02522 डाउन स्पेशल ट्रेन 14 मार्च 2021 को वाया बरौनी- शाहपुर पटोरी- हाजीपुर के रास्ते परिचालित होगी।
  • इसी तरह बरौनी से बांद्रा टर्मिनल तक चलने वाली 09038 स्पेशल 15 मार्च, 17 मार्च एवं 19 मार्च 2021 को एवं बांद्रा टर्मिनल से बरौनी आने वाली 09037 स्पेशल 16 मार्च एवं 17 मार्च 2021 को भाया बरौनी- शाहपुर पटोरी- हाजीपुर- छपरा- सिवान- थावे- कप्तानगंज- गोरखपुर के रास्ते के परिचालित होगी।

इसके अलावा बरौनी से अहमदावाद जाने वाली 09484 स्पेशल 10 मार्च से 19 मार्च 2021 तक एवं अहमदाबाद से बरौनी आने वाली 0 9483 स्पेशल 8 मार्च से 18 मार्च 2021 तक भाया दिनकर ग्राम सिमरिया- मोकामा- पटना- दानापुर के रास्ते परिचालित होगी।