SAMASTIPUR : समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर रोसड़ा और नयानगर रेलवे स्टेशन के बीच 11C गुमटी पर एक JCB जानकी एक्सप्रेस से जा टकराई। हादसे में इंजन क्षतिग्रस्त हो गया जबकि JCB का ड्राइवर बुरी तरह जख्मी है। किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रेल प्रशासन क्षतिग्रस्त इंजन को हटाने में जुटा है। साल भर पहले भी इस रेलखंड पर हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।
समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड के रोसड़ा- नयानगर रेलवे स्टेशन के समपार फाटक संख्या-11 सी के निकट 05284 डाउन जानकी एक्सप्रेस ट्रेन क्रेन से टकरा गई। जिसमें ट्रैन का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ दोनों चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस वक्त जानकी एक्सप्रेस गुजर रही थी, उस समय 11 नंबर रेलवे गुमटी का फाटक खुला हुआ था। JCB मशीन वहां से गुजर रही थी। अचानक ट्रेन के आने से JCB के चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और यह हादसा हो गया। हादसे में JCB का चालक मनोज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे रोसरा में प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया गया है।
उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। रेलवे में ही किसी कांट्रेक्टर की साइट पर काम चल रहा था। हसनपुर अंचल के अंचलाधिकारी आनंद चंद्र झा ने बताया कि बैटमैन की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। गेट खुली रहने की वजह से ही दुर्घटना हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। रेलवे डिपार्टमेंट की ओर से इंजीनियर मौके पर पहुंच गए हैं। पटरी की मरम्मत की जा रही है।
रेल खंड पर ट्रेन दुर्घटना की खबर मिलते ही समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ देर के लिए इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हो गया।