SAMASTIPUR : जिले के दलसिंहसराय शहर स्थित शांति हॉस्पिटल के स्त्री प्रसूति विभाग की चिकित्सक सह बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड उप प्रमुख डॉ. अंजना कश्यप ने सीएससीई गवर्नेंस द्वारा आयोजित स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत चमथा स्थित एसएनआर उच्च विद्यालय के सभागार में स्कूली बच्चियों के बीच सैनिटरी नैपकिन वितरण करते हुए उन्हें जागरूक किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सावधानी बरतकर बड़ी-बड़ी परेशानियों से आसानी से बचा जा सकता है।
स्त्रियों में अधिकतर समस्या जानकारी के अभाव में ही पैदा होती है। इसलिए ससमय जागरूक रहने की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि लड़कियों एवं महिलाओं को साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।नहीं तो संक्रमण का खतरा बना रहता है। सेनेटरी पैड का उपयोग कर बड़ी-बड़ी समस्या से बचा जा सकता है।
मौके पर राकेश कुमार सिंह, सीएससीई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर स्वाति राज,बिहार सिने असिस्टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह फिल्म अमिय कश्यप,उक्त विद्यालय के शिक्षक श्याम निरंजन सिंह, पूजा सिंह, समाजसेवी सरोज कुमार चौधरी संजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
वरिष्ठ संवाददाता संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट