2021/02/06

समस्तीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा,एक की मौत,दूसरे की हालत नाजुक,अस्पताल में भर्ती

SAMASTIPUR : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकशाहा खदियाही के मुख्य मार्ग पर रामकरण महतो के बालू डीपू के समीप विपरीत दिशा से जा रहे एक नीले रंग के बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार को ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। जिससे बाइक सवार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और पीछे बैठे युवक बाल-बाल बच गए। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक और पीछे बैठे चोटिल युवक को विभूतिपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। 

जहां घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के सिरौली वार्ड संख्या 6 निवासी कामेश्वर दास के 18 वर्षीय पुत्र ननकी कुमार और चोटिल युवक की पहचान कमलू दास के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई. वहीं घायल युवक की स्थिति दयनीय देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।परिजनों के द्वारा घायल युवक ननकी कुमार को इलाज के लिए बेगूसराय के ईश्वर अस्पताल ले जाया गया।

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर दोनों युवक आवश्यक कार्य के लिए अपने घर सुरौली से खोकसाहा चौक आ रहे थे। की चौक के कुछ दूर पहले ही विपरीत दिशा से जा रही एक बोलेरो गाड़ी ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर नीचे जमीन पर गिर गया। 

और गाड़ी भागने में सफल रही। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक पांच भाई बहन देवेंद्र कुमार दास, मिथिलेश कुमार, निर्मला देवी और प्रमिला देवी में छोटा भाई ननकी कुमार था। इस तरह की हादसे से माता फुलो देवी पिता कामेश्वर दास सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।

वरिष्ठ संवाददाता संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट