SAMASTIPUR : जिले के विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर महावीर चौक से शाहपुर होते हुए उजियारपुर प्रखंड एवं जिले को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। बरसात के मौसम में राहगीरों का चलना और भी दूभर हो जाता है।विभागीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रहे हैं।
आखिर सड़क निर्माण कंपनी ने इस सड़क को किस तरह से निर्मित करने का काम किया। यह सोचनीय विषय है ? जिससे जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। जिसमें कल्याणपुर उत्तर पंचायत के पछियारी टोला भगवती स्थान निवासी रामसकल राय,केदार ठाकुर, श्याम बाबू राय, रामदेव ठाकुर,रोशन कुमार आदि ने जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।
वहीं स्थानीय निवासी सह युवा जदयू जिला सचिव गुलशन कुमार से पूछे जाने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों का आक्रोश जायज है। सड़क निर्माण कंपनी पर जांच की आवश्यकता है। इन बातों को मैं अपने जिला अध्यक्ष के समक्ष अविलंब उठाने का काम करूंगा।
वरिष्ठ संवाददाता संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट