2021/02/06

पटना में दिनदहाड़े मर्डर : सिर में गोली मारकर युवक की हत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : बिहार के पटना में एक बार फिर खूनी खेल हुआ है। दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्‍या कर दी गई। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के मखनपुर ईदगाह की है। यहां 28 वर्षीय लाला गोप की गोली मारकर हत्‍या की गई है। गोली मारने का आरोप लाला गोप के साढ़ू पर ही लगाया गया है। मृतक समेत आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्‍यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को किसी बात पर लाला गोप का उसके साढू से बकझक हुआ था। इस दौरान लाला ने उसे दो-चार थप्‍पड़ जड़ दिए थे। इससे वह काफी आक्रोशित था। इधर शनिवार को पीपल में जल चढ़ाने लाला गया था। इसी दौरान उसके सिर में गोली मार दी गई। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।