रेलवे में 10वीं पास के लिए 2500 से ज्यादा भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी..आज से शुरू आवेदन
DESK : रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन का बेहतरीन मौका है. सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटाइस के 2532 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के तहत ये नियुक्तियां विभिन्न ट्रेड में की जाएंगी.
रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ट्रेड अप्रेंटाइस के इन पदों पर आज यानी 6 फरवरी 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलपुर सहित कई रीजन के लिए ये भर्तियां निकाली गई हैं.
Railway Recruitment Cell: शैक्षणिक योग्यता
रेलवे में ट्रेड अप्रेंटाइस के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना आवश्यक है. साथ ही पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
Railway Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष से तय की गई है. आयु की गणना 01.01.2021 के आधार पर की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 06 फरवरी, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 05 मार्च, 2021
आवेदन शुक्ल
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 मार्च 2021 निर्धारित है.
चयन प्रक्रिया
रेलवे में अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा बल्कि 10वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट बनेगी. इसी मेरिट लिस्ट के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
कोई टिप्पणी नहीं