2020/12/02

समस्तीपुर:एड्स से बचने के लिए युवाओं को जागरूक करना आवश्यक

BIHAR-समस्तीपुर - विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में खानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ गौरी कुमारी की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि एड्स से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। युवाओं को इसके लिए जागरूक करना अति आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि इस बीमारी के संक्रमण को रोकने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए। जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि एड्स से बचाव ही इसका इलाज है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि अपने एवं अपने परिवारजनों को इस घातक बीमारी की जानकारी देकर उससे बचाव के लिए जागरूक करे। डॉ. प्रवेन्द्र कुमार ने एड्स बीमारी एवं बचाव से संबंधित सभी आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

 बाद में प्रखण्ड कार्यालय परिसर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दर्जनों पौधे लगाए गए। मौके पर डॉ राणा नितेश कुमार सिंह, डॉ मिथिलेश ठाकुर, डॉ आलोक रंजन, डॉ लाल बाबू, दिलीप कुमार राम, उमेश दास, एनवाईवी ओम प्रकाश, प्रभात कुमार मिश्रा, सोनू कुमार, नुनु बाबू, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।