2020/12/02

समस्तीपुर: नशे में धुत्त युवक ने पूर्व विधायक के सामने ड्राइवर से किया दु‌र्व्यवहार

BIHAR-SAMASTIPUR- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतेलिया बांध पर शराब के नशे में धुत्त मोटरसाइकिल सवार ने पूर्व विधायक मंजू प्रकाश की गाड़ी के आगे हंगामा किया। साथ ही उनके चालक के साथ दु‌र्व्यवहार भी किया। जिस समय यह घटना घटी उस समय पूर्व विधायक भी उस गाड़ी में थी। 

बताया गया है कि शराब के नशे में कुछ लोग हंगामा कर रहे थे। पूर्व विधायक ने दूरभाष पर बताया कि उनकी गाड़ी के सामने एक युवक को शराबी पीट रहे थे, जो गिर गया। जिसके कारण चालक से उन शराबियों का विवाद हो गया। 

बाद में हल्ला होने पर काफी लोग जमा हो गए हैं और उनमें से एक को पकड़ लिया गया। बाद में घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे थानाध्यक्ष के हवाले उस युवक को कर दिया गया। उन्होंने बताया की बिहार में शराबबंदी लागू है।

फिर भी किशोर उम्र के लड़के शराब के नशे में जहां-तहां हंगामा करते देखे जाते हैं। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक की मेडिकल जांच कराई जा रही है।

 उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक के वाहन चालक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने हाथापाई की। मामले की जांच की जा रही है। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।