2020/12/02

समस्तीपुर शहर में चार केंद्रों पर डीएलएड की परीक्षा आज से,परीक्षा अवधि में धारा 144 लागू

BIHAR-SAMASTIPUR- डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के प्रथम वर्ष की परीक्षा दो दिसंबर से शुरू हो रही है। यह 14 दिसंबर तक होगी। इसके लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं। डीएम शशांक शुभंकर ने कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने का आदेश जारी किया है।

अनुमंडल पदाधिकारी रवींद्र कुमार दिवाकर ने परीक्षा अवधि में धारा 144 लागू किया है। परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो स्टेट एवं इंटरनेट कैफे को बंद रखा गया है। परीक्षा अवधि में केंद्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र पर भी पाबंदी लगाई गई है। बता दें कि इसकी परीक्षा मार्च में ही हो जानी थी। 

लेकिन, कोरोना से हुए लॉकडाउन से परीक्षा में विलंब हो गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डीएलएड कोर्स संचालित प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है। परीक्षा हर दिन दो पाली में आयोजित की जाएगी।

पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यागों की लेखकों की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से की जाएगी। इन केंद्रों पर होनी है परीक्षा

विधि-व्यवस्था संधारण तथा कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर एक से अधिक स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने हेतु परीक्षा केंद्रों के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जोन में विभक्त कर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गयी है।

 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संचालन हेतु प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक एवं कमरे में न्यूनतम दो वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति केन्द्राधीक्षक करेंगे। परीक्षा कार्यक्रमानुसार परीक्षा दिवस को सदर अनुमंडल कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या-06274-222099 स्थापित है।