2020/12/01

सीतामढ़ी में दुकान के सामने खड़ी बाइक हुई चोरी ,थाने में FIR दर्ज

BIHAR-SITAMARHI- जिले के रुनीसैदपुर थाना प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक के मोबाइल केयर स्थित मंगलवार की देर शाम 7:00 बजे  श्याम सुंदर राय के दुकान के समीप से अज्ञात चोर ने बाइक चोरी कर ली।

मधेशी अस्पताल के सटे श्याम मोबाइल केयर के सामने से गाड़ी नंबर BR 06 AS 5614 जो लाल कलर की है ।बाइक चोरी के इस संबंध में पीड़ित श्यामसुंदर राय ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

 सीतामढ़ी से सरोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट