-->

Breaking News

BREAKING-समस्तीपुर में फिर चली गोली,एक युवक को सिर में मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-SAMASTIPUR- कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कुढवा पंचायत स्थित सिंघिया गांव में एक युवक को सिर में गोली मार दी गई। उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। घटना मंगलवार की देर शाम की है। 

हालांकि अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। आरोपित रजनीश कुमार ठाकुर उर्फ फेकू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा मदन ठाकुर उनके पुत्र अभिषेक कुमार ठाकुर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं