BREAKING-समस्तीपुर में फिर चली गोली,एक युवक को सिर में मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस
BIHAR-SAMASTIPUR- कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कुढवा पंचायत स्थित सिंघिया गांव में एक युवक को सिर में गोली मार दी गई। उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। घटना मंगलवार की देर शाम की है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुढवा पंचायत के सिंघिया गांव में विपिन राय के दरवाजे पर स्व.कैलाश ठाकुर का पुत्र अमृतांशु अलावा ताप रहा था। उसके साथ गांव के ही स्व.सीताराम ठाकुर के पुत्र रजनीश कुमार उर्फ फेकू ठाकुर भी था। इसी बीच फेकू ने फायरिंग कर दी। जिससे अमृतांशु के सिर में गोली लग गई। वह वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गया। वहां पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। परिवार के लोग अमृतांशु को मरा समझकर रोने चिल्लाने लगे।
इसी बीच सूचना पर थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान पहुंच गए। उसकी सांस चलता देख तुरंत डीएमसीएच में ले जाया गया। किंतु चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे पीएमसीएच रेफर दिया। जहां वह जीवन और मौत से जुझ रहा है।
गोली लगने से जख्मी अमृतांशु की मां पूनम लता का कहना है कि गांव के ही मदन ठाकुर ने उनके बेटे से चार कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करवा लिया था। जमीन का पैसा बकाया रहने के कारण उसका पुत्र उनसे लगातार तकादा करता था। इसी रुपये को पचाने के लिए मदन ठाकुर ने ही उनके बेटे को गोली मरवा दिया है।
हालांकि अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। आरोपित रजनीश कुमार ठाकुर उर्फ फेकू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा मदन ठाकुर उनके पुत्र अभिषेक कुमार ठाकुर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं