बिहार: कोरोना काल में ऐसी शादी न देखी होगी... देखिए सोशल डिस्टेंसिंग वाली वरमाला
बिहार के दानापुर में ये शादी हुई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन दूर खड़े होकर दो लाठियों के सहारे एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन और बाकी लोग चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखे.
आपको बता दें कि सरकार ने कोरोना काल में शादियों क लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है लेकिन उनका पालन न के बराबर हो रहा है. ऐसे में दानापुर में हुई जागरूकता के लिए शादी सोशल डिस्टेंसिंग का बढ़िया उदाहरण है.
आपको बता दें कि हाल ही सरकार ने पटना समेत 6 जिलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. जिसके अनुसार शादी में सिर्फ 100 लोग शामिल हो सकते थे जिसे बाद में बढ़ाकर 150 कर दिया है. शादियों में बैंड-बाजा के साथ बारात भी निकलेगी. वहीं श्राद्ध कार्यक्रम में सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हए बिहार सरकार ने ये फैसला लिया है.
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से बिहार में 1,264 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के कुल मामले 2 लाख 35 हजार से भी ज्यादा हैं. जिनमें से 2 लाख 28 हजार लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. बिहार के निजी लैबों में अब कोरोना की आरटीपीसीआर जांच 800 रुपए में होगी.
कोई टिप्पणी नहीं