शहर के पटेल मैदान से दंडाधिकारियों के साथ सुरक्षा बलों को बूथों के लिए रवाना किया गया। जबकि एक दिन पहले ही आरएसबी इंटर विद्यालय से चुनाव सामग्री देकर मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया था।
शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय स्थित ईवीएम केन्द्र से दंडाधिकारियों को सुरक्षा बलों के साथ इवीएम एवं वीपीपैट उपलब्ध कराया गया।
इधर, समस्तीपुर स्थित पटेल मैदान में दंडाधिकारियों एवं सुरक्षाबलों को संयुक्त रुप से जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी विकास बर्मन ने संबोधित किया।
इस दौरान पांचों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम एवं एसपी ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है।
मतदान के दौरान यदि कोई व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उससे सख्ती से निवटें। बता दें कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, सरायरंजन और मोरवा विधानसभा क्षेत्रा में चुनाव होना है।
कुल 87 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। इस बार कोरोना को ध्यान में रखकर बूथों पर व्यवस्था की गई है। वोटरों के लिए हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिग, ग्लब्स आदि की व्यवस्था की गई है। बूथों को भी सैनिटाइज किया गया है।
मतदाताओं के बीच कतार में दो गज की दूरी बनाकर रखने के लिए गोलाकार घेरा बनाया गया है। हर बूथ पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
जिससे मतदान के दौरान किसी प्रकार की बाधा कोई उत्पन्न न कर सके। निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के द्वारा भी चुनाव को लेकर जायजा लिया जा रहा है।