हालांकि, सूचना पर मिलते ही दल बल के साथ सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार और नगर की पुलिस जाम स्थल पर पहुंच गई और चालकों को समझा बुझाकर जाम शांत कराया। इस बीच समस्तीपुर मोहनपुर मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
जानकारी के अनुसार तीसरे चरण विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग से शुक्रवार को सुरक्षा बल के जवान व पुलिस कर्मी को वज्रगृह की ओर रवाना किया जा रहा था। जहां इवीएम लेकर सभी सुरक्षा कर्मी मतदान केन्द्र की ओर रवाना होते।
इसी बीच किसी बात को लेकर वाहन चालक व पुलिस कर्मियों के बीच हल्की नोंकझोंक हो गई। इसके बाद सभी वाहन चालकों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। बता दें कि इसके पूर्व भी तीन बार वाहन चालकों ने व्यवस्था से परेशान होकर जाम किया है।