2020/11/07

समस्तीपुर-कम राशि पर आशा व सेविकाओं ने किया जमकर हंगामा

BIHAR-SAMASTIPUR- ताजपुर में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों ने प्रखंड कार्यालय पर राशि कम मिलने के कारण हंगामा किया। इस दौरान बीडीओ का घेराव भी किया। उनलोगों का कहना था कि अन्य प्रखंडों में पांच सौ रुपया प्रति कर्मी मिला है।

 जबकि यहां ढाई सौ रुपया दिया जा रहा है, जो कहीं से उचित नही है। राशि वितरण जब प्रारम्भ हुआ तो पहले कुछ लोगों को ढाई सौ रुपया दिया गया। जब हंगामा और विरोध प्रारम्भ हुआ और मीडिया कर्मी भी पहुंच गए तो पांच सौ रुपया दिया जाने लगा।

 करीब 25 लोगों को पांच सौ रुपये मिला। कुछ तो बिना राशि लिए ही वापस चले गए। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिला से ढाई सौ रुपया ही देने का पत्र प्राप्त हुआ है। जिन्हें अधिक राशि दिया गया है, उन्हें अधिक ली गई राशि वापस करने के लिए पत्र निर्गत किया जा रहा है।